विक्रम वेदा

विक्रम वेदा कास्ट - ऋतिक रौशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे, शारिब हाशमी, रोहित सराफ, सत्यदीप मिश्रा, योगिता बिहानी. निर्देशन - पुष्कर एवं गायत्री. जब किसी फिल्म से आप कनेक्ट होते हो और जब आपको पता चलता है कि उस फिल्म रिमेक किया जा रहा है तो आप कहीं ना कहीं निराश हो जाते हो.निराशा इस बात से नहीं होती कि उसका रिमेक हो रहा है, निराशा इस बात से होती है जब वह फिल्म आपकी उम्मीदों पर खरे ना उतरते हुए कुछ और ही बन जाती है . विक्रम वेधा के रिमेक की घोषणा और फिर विजय सेतुपति सर के किरदार को ऋतिक सर द्वारा निभाया जाना, यह ख़बर, यह संकेत दे रहा था कि शायद, ये फिल्म इसके मूल वर्जन के साथ इंसाफ ना कर पाए और फिर कहीं ना कहीं ट्रेलर की रिलीज के बाद ऋतिक सर के संवाद कहने की शैली भी इसी ओर इशारा कर रही थी यकीन मानिए, जब कोई फिल्म आपको झूठा ठहराकर, आगे निकल जाती है ना तो इसका लुत्फ ही कुछ और होता है, बशर्ते आप इसे कबूल पाएं कि आप गलत थे. ...