Posts

Showing posts with the label घोटालेवाज

मध्यप्रदेश में भ्रटाचार

Image
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में हर योजना में , हर कार्य में भ्रष्टाचार है।अब शिवराज जी खुद अलग- अलग ज़िलों में जा रहे है तो उन्हें राशन वितरण से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं की हक़ीक़त व आइना खुद जनता दिखा रही है।। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में हर योजना में , हर कार्य में भ्रष्टाचार है। अब शिवराज जी खुद अलग- अलग ज़िलों में जा रहे है तो उन्हें राशन वितरण से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं की हक़ीक़त व आइना खुद जनता दिखा रही है। इवेंट बनाने के लिये शिवराज जी मौक़े पर छोटे अधिकारियों को निलंबित तो कर रहे है लेकिन क्या असली गुनाहगार यही है क्या ? खुद मंत्रियों से लेकर तमाम ज़िम्मेदारों का ऐसे भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण है। इसके कई प्रमाण भी सामने आ चुके है। जब तक इन लोगों पर कार्यवाही नहीं होगी , तब तक कुछ होने वाला नहीं है.. इस तरह की दिखावटी नौटंकी यूँ ही चलती रहेगी।