Posts

Showing posts with the label कनाडा

कनाडा

Image
यह कनाडा के बानफ का विहंगम दृश्य है। दुनिया भर से लोग झीलों के इस शहर को देखने आते हैं। प्राकृतिक शुद्धता का आलम यह है कि पानी एकदम साफ़ दिखता है। दो दशक से कनाडा में रह रहे मित्र ने बताया कि यहाँ की झीलों के किनारों हिन्दी फ़िल्मों की शूटिंग चलती रहती है। एक झील है लेक मोरैन । मित्र को ऐसे प्राकृतिक जगहों पर जाना अच्छा लगता है। किसे अच्छा नहीं लगता। आप सभी इस वीडियो को देखें और वहाँ जाने का सपना देखें। अंत तक वीडियो देखिएगा। यह आपको शानदार जगह लेकर जाएगा। शुक्रिया ।