Posts

Showing posts with the label सागर में चालान अनिवार्य

चालान से जनता परेशान

Image
***अब हेलमेट ना पहनने पर बाइक सवार पर चालान होगा*** 🤔🤔🤔 🥱🥱🥱सरकार और सुप्रीमकोर्ट दोनों बाईक सवार को बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं??? *लेकिन अगर* रोड पर गड्ढे होने पर जब दुर्घटना होगी तब किसके चालान कटेंगे। पहली दो दुर्घटना पर चालान और उसके बाद कमिश्नर नगर निगम को सजा हो।  हाइवे पर दुर्घटना होने पर ईई को सजा हो। वरना सारे थोथे नियम कायदे मूक जनता पर थोपते रहो खुद कोई जिम्मेदारी मत लो।  हेलमेट से ज्यादा दुर्घटना सड़क पर जानवरों के आने से होती है। आपने अब तक क्या किया? दूसरी बड़ा कारण खराब गड्ढेदार सड़कें हैं। आपने अब तक क्या किया? तीसरा बड़ा कारण ब्लैक स्पॉट हैं। आपने अब तक क्या किया? चौथा पांचवां बड़ा कारण गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन पर बात करना कितने चालान काटे सार्वजनिक करें।  भई पता तो चले कितनी गंभीर है हमारी सरकार ??? लेकिन बाईक लोवर मिडिल क्लास चलाता है उसकी बहुत ज्यादा चिंता है???  अब जब सरकार आपको चिंता में नींद ही नहीं आ रही तो चालान मत काटो सब्सिडी पर हेलमेट बांटने लगो, लगेगा कि आप सच में ही चिंतित हैं वरना  बकवास करना बंद करो पुलिस ...