Posts

Showing posts with the label लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी

Image
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी अपने बेटे आशीष मिश्र से मिलने लखीमपुर खीरी जिला जेल भी पहुंचे. जेल से निकलते वक़्त उन्होंने मीडिया से सिर्फ़ इतना कहा कि, "मैं अपने बेटे से मिलने गया था." कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने वाले एडिशनल प्रॉसेक्यूटिंग ऑफ़िसर प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को सभी अभियुक्तों को अदालत में पेश किया जायेगा और एसआईटी की अर्ज़ी पर सुनवाई की जाएगी. इसके बाद अदालत साक्ष्यों के आधार पर नयी धाराओं को जोड़ने के बारे में फैसला लेगी. सरकारी वकील एसपी यादव का कहना है कि, "मुल्ज़िम को अदालत में पेश किया जायेगा, और विवेचक की अर्ज़ी पर सुनवाई होगी. और नई धाराओं पर रिमांड स्वीकार करने के बारे में बात रखी जाएगी. उनके सामने जांच से जुड़े पेपर और सीडी रखी जाएगी." नियमों के मुताबिक़ घटना के नब्बे दिनों के अंदर अभियोजन पक्ष को मामले में चार्जशीट दाखिल करनी होती है और उसके बाद कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी महीने में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी. लेकिन सवाल अब भी बही है जैसे सत्ता का भा जा पा दुरुपयोग कर रही है ना तो अभी तक मंत्री क...